📍स्थान: पीसांगन (अजमेर) 📰 संवाददाता: ओमप्रकाश चौधरी
पीसांगन (अजमेर)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उनके संबोधन का सीधा प्रसारण (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) प्रदेश के सभी थाना परिसरों में किया गया। इसी क्रम में पीसांगन थाना परिसर में भी प्रसारण देखने की विशेष व्यवस्था की गई।
थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर, प्रधान दिनेश नायक, विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, थानाधिकारी प्रहलाद सहाय, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, महिला सखियां और पुलिस मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने अमित शाह के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और नए कानूनों के प्रावधानों को समझा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि नए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के माध्यम से देश में न्याय प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, जनहितैषी और समयबद्ध बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कानूनों का उद्देश्य पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाना और अपराधियों को कठोर दंड देना है।
इस मौके पर स्थानीय प्रशासन ने थाना परिसर में प्रसारण देखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कीं। जनप्रतिनिधियों और सीएलजी सदस्यों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे ग्राम स्तर तक कानूनी जानकारी और जागरूकता पहुंचेगी। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा नए कानूनों के प्रति जागरूकता फैलाने के संकल्प के साथ हुआ।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

