Sunday, October 26, 2025
Homeजिला वार खबरेअजमेरग्राम पंचायत गोयला व खिरिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर, उपखंड अधिकारी...

ग्राम पंचायत गोयला व खिरिया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर, उपखंड अधिकारी ने लिया जायजा

सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने अधिकारियों को दिए मौके पर ही समाधान के निर्देश, विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों की समस्याओं का किया निस्तारण

अजमेर / पंकज बाफना

ग्राम पंचायत गोयला और खिरिया में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने किया और मौके पर ही अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे, जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे मौके पर मिल सका। शिविर में राजस्व, पंचायत राज, कृषि, वन, पशुपालन, स्वास्थ्य, जल संसाधन, श्रम और सामाजिक न्याय विभागों के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

मुख्य उपलब्धियाँ:

  • राजस्व विभाग: नामांतरण 5, फार्मर रजिस्ट्री 10, किसान गिरदावरी 53, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र 15, आपसी सहमति बंटवारा 16, धारा 136 के प्रकरण 19
  • पंचायत राज विभाग: स्वच्छ भारत मिशन 19, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन स्वामित्व योजना 36
  • कृषि विभाग: बीज मिनी किट वितरण 2, मृदा स्वास्थ्य कार्ड 31, फसल बीमा 29
  • वन विभाग: वृक्षारोपण 20
  • पशुपालन विभाग: पशु टीकाकरण 65, पशु बीमा 52
  • खाद्य सुरक्षा विभाग: NFSA आवेदनों का निस्तारण 2, ई-KYC 30
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग: उपचार 179, स्क्रीनिंग 169, टीबी किट वितरण 1
  • जल संसाधन विभाग: कोजवे प्रस्ताव 1, बांध ऊंचाई प्रस्ताव 1, जल भराव प्रस्ताव 1
  • श्रम विभाग: टूल किट/औजार सहायता योजना पंजीयन 2
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग: पेंशन प्रकरण 19, पालनहार प्रकरण 25

उपखंड अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों से प्रगति रिपोर्ट ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर भाजपा नेता हरिमोहन शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवीर भीचर, नायब तहसीलदार टांटोटी शिवराम मीणा, नायब तहसीलदार रमेश चंद सोनी, विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया, कंप्यूटर ऑपरेटर सूर्य प्रकाश सिखवाल, भू अभिलेख निरीक्षक जगदीश प्रसाद माली, पटवारी कमलेश कुमार रेगर, मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन कुमार, सुपरवाइजर फुल बसानवाल, रेंजर दुर्गेश कुमार सैनी, सहायक अभियंता सुरेश सिंह सोन, कनिष्ठ अभियंता अविनाश कासोटिया, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार मीणा और एएनएम कमर जहां सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments