पीसांगन, अजमेर – स्थानीय संवाददाता ओमप्रकाश चौधरी
पीसांगन (अजमेर) में तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ग्राम न्यायालय में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधिकारी भावना सिंह की अध्यक्षता में फौजदारी नियमित के 9 और घरेलू हिंसा के 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रक्रिया की समीक्षा की।
उपखंड न्यायालय में आयोजित अंतिम लोक अदालत से अब तक कुल 3538 राजस्व संबंधी प्रकरणों का समाधान किया जा चुका है। लोक अदालत का उद्देश्य आम जनता को न्याय की त्वरित और सरल पहुँच प्रदान करना है, ताकि छोटे-मध्यम स्तर के मामले समय पर निपट जाएँ और न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
पीसांगन में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिली है और न्याय प्रक्रिया में विश्वास बढ़ा है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

