Friday, August 8, 2025
Homeजिला वार खबरेभरतपुरअधिकारी मस्त, जनता त्रस्त — सड़क पर जलभराव से आमजन परेशान

अधिकारी मस्त, जनता त्रस्त — सड़क पर जलभराव से आमजन परेशान

बयाना।
उपखंड वैर से हलैना को जोड़ने वाली सड़क, विशेषकर जटबलाई और गोविंदपुरा गांव के बीच का हिस्सा, बदहाल स्थिति में है। मामूली बारिश में भी इस मार्ग पर भारी जलभराव हो जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।

ग्रामीणों की परेशानी चरम पर

ग्रामीणों के अनुसार बुजुर्ग, महिलाएं व छात्र-छात्राएं अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं। श्रद्धालु भी गिर्राज जी व खाटू श्याम जी की पदयात्रा में इसी मार्ग से गुजरते हैं और उन्हें भी गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है।

प्रशासन से कोई कार्रवाई नहीं

समस्या को लेकर कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिशाषी अभियंता प्रायः कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं, जिससे आमजन को भरतपुर मुख्यालय जाना पड़ता है। इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।

जिम्मेदारों की लापरवाही पर सवाल

जनता सवाल कर रही है कि जब अधिकारी ही अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह हैं, तो समस्याओं का समाधान कैसे होगा? जिम्मेदारों की अनदेखी ने लोगों को नाराज़ कर दिया है और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments