स्थान: पोकरण (जैसलमेर)
पोकरण उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागथल में गुरुवार रात रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी महेशचंद्र मान, तहसीलदार भूपेंद्र कुमार मेघवाल और विकास अधिकारी हनुमानराम बेनीवाल ने आमजन की जनसुनवाई करते हुए मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण किया।
ग्रामीणों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। साथ ही पंचायत समिति भणियाणा के उपप्रधान भंवर सारण ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथल में लंबे समय से रिक्त पदों की समस्या उठाई।

इस मौके पर सीबीईओ आर.के. मिश्रा, जलदाय विभाग के जेईएन नीरज सिंह, सरपंच ऊर्जाराम जाखड़, विद्युत विभाग के जेईएन प्रशांत कुमार, आनंद घाट बागथल, वीडीओ भंवरलाल और बूलाराम जाखड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.