Sunday, October 26, 2025
Homeजिला वार खबरेजयपुरकिसान महापंचायत की दूदू समीक्षा बैठक: किसानों से संवाद और आगामी रणनीति...

किसान महापंचायत की दूदू समीक्षा बैठक: किसानों से संवाद और आगामी रणनीति तय

दूदू

किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष बलदेव मेहरिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने हाल ही में क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा। माधोराजपुरा, पालड़ी, नाहरी का खेड़ा, चौरु, नया मौजा, धमाना और खुडियाला गांवों में आयोजित सभाओं में किसानों ने अपनी दिक्कतों और सुझावों को साझा किया।

इन दौरों के बाद किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में दूदू में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब तक की गतिविधियों की समीक्षा के साथ आने वाले 17 दिनों की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बेरवा, जिलाध्यक्ष बलदेव मेहरिया, मोजमाबाद तहसील संयोजक बजरंग जाजुंदा, अध्यक्ष रामेश्वर बुरडक, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मीणा, छीतरलाल बेरवा, तहसील उपाध्यक्ष रामकिशोर दाधीच, रामकिशन सियाक, रामलाल बेरवा, रामलाल किशनपुरा और महावीर सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह पहल किसानों के हितों और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments