जैसलमेर, 29 जुलाई 2025।
श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज जैसलमेर द्वारा हिंगलाज मंदिर रतासर (खत्रियों की तलाई) परिसर में मंगलवार को भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी की उपस्थिति में समाज के अनेक गणमान्य बंधुओं ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के दौरान जामुन, शहतूत, अमरूद, बादाम, नीम, बरगद व सदाबहार जैसे औषधीय एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। उपस्थित जनों ने इन पौधों की नियमित देखभाल व संरक्षण का संकल्प भी लिया।

“हर समाज बंधु एक पौधा लगाए” – विधायक भाटी
विधायक छोटूसिंह भाटी ने संबोधित करते हुए कहा:
“हरियालो राजस्थान की मुहिम से जुड़कर हर नागरिक को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। यह न सिर्फ प्रकृति को सहेजने का कार्य है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ वातावरण देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
समाज की सक्रिय भागीदारी रही सराहनीय
इस कार्यक्रम में ब्रह्मक्षत्रिय मारवाड़ी खत्री एसोसिएशन महासभा के वरिष्ठ संरक्षक मुरलीधर बिछड़ा, समाज अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल बिछड़ा, मंत्री अमरचंद कीरी, रतासर विकास समिति अध्यक्ष निम्बराज डलोरा, महिला मंडल उपाध्यक्ष रेखा धणदे, पर्यावरण प्रेमी लीलाधर डलोरा, हेमू महाराज, राणमल बिछड़ा, चंपालाल धणदे, जितेंद्र डलोरा सहित समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से “हरियालो राजस्थान” अभियान को जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





