जैसलमेर।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के नेतृत्व में जैसलमेर पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जिला विशेष टीम (DST) व कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 336.4 ग्राम एमडीएमए (MDMA) जब्त करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹3.35 करोड़ है। यह अब तक जिले में एमडीएमए की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।
रेलवे स्टेशन के पास हुई गिरफ्तारी
1 अगस्त 2025 को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर दो आरोपियों – प्रकाश पुत्र राजूराम विश्नोई (निवासी मांजुओं की ढाणी, मण्डला कला) व प्रेमप्रकाश पुत्र गोमाराम विश्नोई (निवासी पूनियों की ढाणी, गिलाकोर) को गिरफ्तार किया। आरोपी एमडीएमए को जैसलमेर में खपत के लिए छोटे-छोटे पैकेट्स में बेचने की योजना बना रहे थे।
सघन पूछताछ और जांच जारी
पूछताछ में सामने आया है कि प्रकाश विश्नोई पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत मंडोर थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी रह चुका है। वर्तमान में पुलिस इनसे यह पता लगाने में जुटी है कि यह मादक पदार्थ कहां से आया और इसका नेटवर्क किन क्षेत्रों में फैला है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा) व जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत व वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
पुलिस और DST टीम की सक्रिय भूमिका
DST प्रभारी भीमराव सिंह के नेतृत्व में कानि हजारसिंह, पदमसिंह, कैलाश, लीलगिरी, सुभाष चन्द्र, जयप्रकाश व रमेश कुमार शामिल थे। वहीं, कोतवाली थाने की टीम में थानाधिकारी प्रेमदान निपु, कानि कौशलाराम, महेन्द्रसिंह, हिंगलाजदान, स्वरूपाराम और चालक गणेश शामिल रहे। सहायक पुलिस टीम में सउनि निश्चल कुमार, हैडकानि बाबूसिंह, चैनसिंह, झण्डाराम और चालक मुकेश ने भी सहयोग किया।
पुलिस की यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है। साथ ही यह संकेत भी कि जिले में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.