लंबी दूरी तय कर आपके बीच जनसेवक के रूप में कार्य करने आया हूँ, थोड़ा रखे धैर्य – महंत प्रतापपुरी महाराज

सार्वजनिक कार्यों का किया शिलान्यास, जनसुनवाई में सुने अभाव अभियोग

सार्वजनिक कार्यों का किया शिलान्यास
सार्वजनिक कार्यों का किया शिलान्यास
सार्वजनिक कार्यों का किया शिलान्यास, जनसुनवाई में सुने अभाव अभियोग

पोकरण क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने गुरुवार को अपने  विधायक मद से स्वीकृत विभिन्न सार्वजनिक कार्यों का शिलान्यास कर उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक के निजी सहायक गुलाबसिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज मदासर, जालूवाला, बोड़ाना, बीठे से का गांव, तालरिया, ढालेरी, गेलाबा, ठाकरबा व नोख गांवों में सार्वजनिक विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान कई पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण भी किया। आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीण सहित पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कायक्रमों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि के जो कर्तव्य होते हैं उनको पूर्ण निष्ठा के भाव के निर्वहन कर रहा हूं। लम्बी दूरी तय कर आप के बीच में एक जनसेवक बनकर कार्य करूंगा। आप सभी लोग पूर्ण भरोसा और थोड़ा धैर्य रखे विधानसभा में विकास का एक नया अध्याय लिखा जाएगा। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के नाम पर आम आदमी को विकास से दूर रखा और अपने चहेतो को रेवड़ियां बांटने का काम किया लेकिन भाजपा आम नागरिक के कल्याण और विकास के पथ पर चलती हैं। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार के विजन से आज देश की सामरिक, आर्थिक, सामाजिक और न्यायिक शक्तियां बहुत मजबूत हुई है।

 क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर को दी श्रद्धांजलि

टावरीवाला प्रवास के दौरान विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के देवलोकगमन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने कहा भगवान सिंह रोलसाहबसर का सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा, संगठन सशक्तिकरण और युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन को समर्पित रहा, जो हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। युवा पीढ़ी को ऐसे युगपुरुषो के पद चिन्हों पर चलकर उनका अनुसरण करना चाहिए।

जनसुनवाई में सुने अभाव अभियोग
जनसुनवाई में सुने अभाव अभियोग

जनसुनवाई में आमजन की सुनी समस्याएं

गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने जनसुनवाई कर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की जन समस्याओं को तसल्ली से सुना व निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कई जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विधायक ने वन टू वन संवाद कर आमजन को कहा कि प्रत्येक जन समस्याएं के लिए राजकीय अधिकारी व कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं यदि कोई लीगल कार्य नहीं हो रहा है तो आप मुझे बताना मैं तुरंत समाधान करवाऊंगा।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply