सार्वजनिक कार्यों का विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने किया शिलान्यास
पोकरण. क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने गुरुवार को अपने प्रथम विधायक मद से स्वीकृत विभिन्न सार्वजनिक कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक के निजी सहायक गुलाबसिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज छायण, आसकंद्रा, सत्याया, भदड़िया, अवाय, नाचना, घंटियाली व सांकड़िया गांवों में सार्वजनिक विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर कार्यों की नींव पूजन भी किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीण सहित पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कायक्रमों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेरे प्रथम विधायक मद के पांच करोड़ रुपए से देवस्थानों के पास सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा जिससे आने वाले श्रद्धालुओं व इन आस्था स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कृत संकल्पित होकर प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। भाजपा की रीति और नीति हमेशा विकास और सृजन की रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन मानव कल्याण के लिए है और में पूर्ण सेवाभाव के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्यों में एक सेवक बनकर कार्य कर रहा हु। इस दौरान जगह – जगह पर ग्रामीणों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया।
जनसुनवाई में सुने अभाव अभियोग
गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने जगह- जगह जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुन निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि किसी भी जनसमस्या के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिकारियों के पीछे और राजकीय कार्यालयों में चक्कर नहीं काटे उनके कार्य समय पर पूर्ण हो। प्रत्येक नागरिक को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए अधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस दौरान मोदी सरकार के 11 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धि अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.