जोधपुर | रिपोर्टर: अभिषेक सैन
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सर्किट हाउस की तैयारियों पर उठे सवाल, गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर आरोप
राजस्थान में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का राज्य स्तरीय आयोजन जोधपुर में होने जा रहा है। इस आयोजन को मॉडल और भव्य रूप में पेश करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सर्किट हाउस की अव्यवस्थाओं ने तैयारियों की पोल खोल दी है।
वीवीआईपी ठहराव स्थल सर्किट हाउस में रातों-रात डामर डालकर सड़कें बनाई गईं, जिनकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। कई जगहों पर डामर को जबरन पोता गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि कार्य सिर्फ औपचारिकता के लिए किया गया है। इससे PWD विभाग की कार्यशैली पर भी उंगली उठ रही है।

बारिश में जलभराव, सड़कें अधूरी
सिर्फ गुणवत्ता ही नहीं, सर्किट हाउस परिसर में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति भी सामने आई है। इसके बावजूद पूरे परिसर में समुचित सड़क निर्माण नहीं किया गया। बिना मॉनिटरिंग के किए गए कार्य से स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक स्तर पर भी लापरवाही बरती जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में
सिर्फ निर्माण ही नहीं, सुरक्षा व्यवस्था भी चिंताजनक है। पुलिस चौकी भवन पीछे होने के कारण कोई भी व्यक्ति बिना पूछताछ के परिसर में प्रवेश कर सकता है। सुरक्षा कर्मी तक नजर नहीं आते। गौरतलब है कि पूर्व में राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति परिसर में घुस आया था, जिसके बाद सख्त निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन मौजूदा हालात देखकर लगता है कि उन आदेशों का पालन नहीं हो रहा।

वरिष्ठ अधिकारी जुटे, फिर भी हालात जस के तस
मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजी राजीव शर्मा खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी व्यवस्था में जुटे हैं। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके बावजूद सर्किट हाउस की अनियमितताएं और चूक चिंताजनक हैं।
राज्य स्तरीय समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि केवल दिखावे की तैयारियों पर नहीं, बल्कि गुणवत्ता, सुरक्षा और जवाबदेही पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। वरना यह लापरवाही न सिर्फ आयोजन की प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाएगी, बल्कि वीवीआईपी सुरक्षा को भी खतरे में डालेगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.