रियांबड़ी (नागौर)
रियांबड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चावंडिया कलां में गुरुवार को ‘हरियालो राजस्थान’ एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मण राम कलरू उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों के साथ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
पौधारोपण कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख शोभा राम जयपाल, विकास अधिकारी राकेश कुमार महरिया, ब्लॉक सुपरवाइजर सुमन बेड़ा, ग्राम विकास अधिकारी रामावतार गोलियां एवं सरपंच भेरू सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाते हुए सैकड़ों पौधे लगाए।
विधायक कलरू ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और वृक्षारोपण इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित देखरेख कर पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लेने की अपील की।
स्थानीय स्तर पर हरियाली बढ़ाने की पहल
इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों से लोगों में भावनात्मक जुड़ाव बनाकर हर व्यक्ति को वृक्षारोपण से जोड़ा जा रहा है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.