लाम्पोलाई (नागौर)
69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत मलखंभ (छात्र-छात्रा) का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाम्पोलाई में 22 से 25 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस आयोजन में 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयुवर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में मेड़ता विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार जुरिया मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता सीबीईईओ रियांबड़ी प्रहलादाराम तानाण ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में किन्नर समाज मेड़ता की गादीपति प्रतिनिधि रंजीता बाईजी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मदनराम गोरा, मेड़ता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभा लाहोटी एवं लाम्पोलाई सरपंच श्रीमती केसर देवी ने शिरकत की।

इस अवसर पर ब्लॉक अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह चरण, नागौर उपजिला प्रमुख सोभाराम जयपाल, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम भंवरिया, पूर्व उपप्रधान मोहनराज उपाध्याय सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संस्था प्रधान यसवंत सिंह रावत, वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार टाक व सचिन पारीक ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मोहनराम डांगा और युवा नेता नेमाराम लटियाल सहित कई सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है। समारोह में बाड़मेर प्राचार्य की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

