पादूकलां (नागौर)
कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी में लगातार नए दायित्व सौंपे जा रहे हैं। इसी क्रम में रियां ब्लॉक संरक्षक का पद अमरचंद जांगिड़ को सौंपा गया है।
जिम्मेदारी मिलने पर जताया आभार
जिला अध्यक्ष द्वारा पदभार सौंपे जाने के बाद जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस 36 कौमों की पार्टी है और गरीबों व किसानों की आवाज बनकर काम करती है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे।
जनता से जुड़ाव पर रहेगा फोकस
अमरचंद जांगिड़ ने कहा कि वे जनता के बीच जाकर कांग्रेस की योजनाओं और नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे तथा रियां ब्लॉक में संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।
लगातार मिल रही बधाइयां
संरक्षक नियुक्त होने पर सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। जांगिड़ इससे पहले भी कांग्रेस संगठन में विभिन्न दायित्व संभाल चुके हैं। वे रियांबड़ी तहसील के लाम्पोलाई गांव के निवासी हैं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

