पादूकलां (नागौर)। पंचायत समिति भेरूंदा की ग्राम पंचायत सथानाकलां स्थित शहीद इनायत अली खां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक अनोखा विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार ने वरिष्ठ अध्यापक रामदेव उड़द को पौधारोपण कर विदाई दी और एक मिसाल पेश की।
10 वर्षों की सेवाओं के बाद स्थानांतरण
रामदेव उड़द पिछले 10 वर्षों से इस विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर सेवाएं दे रहे थे। अब उनका पदस्थापन व्याख्याता के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बग्गड़ में हुआ है।
वृक्षारोपण के साथ विदाई
समारोह की शुरुआत विद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण से की गई। प्रधानाचार्य रुघाराम राड़ ने बताया कि वृक्ष लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना और इस विदाई को यादगार बनाना था।

भावुक क्षण और सम्मान
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, ग्रामीणजन, मीडिया प्रतिनिधि, पीईओ क्षेत्र के अधीन स्कूलों के अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। सभी ने माल, साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर रामदेव उड़द का अभिनंदन किया। बच्चों के बीच वह भावुक हो गए और विद्यालय के विकास के प्रति अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त कीं।
प्रधानाचार्य का आभार
प्रधानाचार्य ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और ग्रामीणों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि रामदेव उड़द ने विद्यालय को बेहतर दिशा देने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

