फलोदी, रिपोर्ट: विनोद प्रजापत
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 23 सितंबर 1918 को इजराइल के हाइफा शहर को तुर्कों से आजाद कराने की ऐतिहासिक लड़ाई में मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद मेजर दलपत सिंह शेखावत का 107वां बलिदान दिवस मंगलवार को फलोदी में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज द्वारा भव्य वाहन रैली और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मेजर दलपत सिंह शेखावत भारतीय इतिहास में उन वीर सपूतों में गिने जाते हैं जिनकी वीरता और शौर्य की गाथा भारत ही नहीं, विदेशों में भी गाई जाती है। उन्हें इजराइल के हाइफा हीरो के रूप में विश्व स्तर पर सम्मान प्राप्त है।

आयोजन का शुभारंभ पुष्पांजलि सभा से किया गया। सभा में विशेष अतिथि फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने मेजर साहब के शौर्य और पराक्रम का इतिहास उपस्थित जनों को बताया।
शौर्य वाहन रैली का शुभारंभ फलोदी के भामाशाह मेघराज कल्ला, प्रमोद कुमार (पमसा), फलोदी जिला शहर अध्यक्ष पप्पुसिंह पंवार और जोधपुर देहांत अध्यक्ष राम सिंह चाडी सहित कई गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में सैकड़ों युवाओं और वरिष्ठजनों ने डीजे पर देशभक्ति गीत और नारों के साथ भाग लिया।
रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नागौर चौराहा पर समापन हुई। शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके शहीद मेजर दलपत सिंह को श्रद्धांजलि दी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

