विनोद प्रजापत / फलोदी।
शहर में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस नेता महेश व्यास एवं पूर्व सभापति पन्नालाल व्यास के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों सहित शहरवासियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। नगर परिषद कार्यालय के बाहर दिए जा रहे इस धरने में आमजन की लगातार भागीदारी बढ़ रही है।
धरने पर बैठे पीसीसी सचिव महेश व्यास ने बताया कि नगर परिषद द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय बदहाली का शिकार हैं। अधिकांश शौचालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है, सीटें टूटी पड़ी हैं तथा पानी की आपूर्ति भी नियमित नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कें व गलियां आवारा गौवंश के कारण असुरक्षित बनती जा रही हैं। आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, लेकिन नगर परिषद इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
व्यास ने आरोप लगाया कि शहर में सीवरेज लाइनें जगह-जगह उफान पर हैं और गंदा पानी घरों व मार्गों पर फैल रहा है। इससे आमजन का चलना-फिरना मुश्किल हो रहा है और बीमारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बार-बार संज्ञान में लाने के बावजूद नगर परिषद द्वारा समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
कांग्रेस नेता महेश व्यास ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान नहीं किया गया, तो वे आगामी दिनों में अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
धरने में पूर्व पार्षद मोहन मेघवाल, प्रदीप भार्गव, गोपाल सिंह, हरिकिशन व्यास, संतोष सोनी, इदरीस खान, पप्पूराम नगारची, प्रकाश सेन, सवाई परिहार, वासु प्रजापत, अजय व्यास, हितेश भार्गव, सुरेश माली, चेतन पुरोहित, छोटू हलवाई, अलादीन, यश जोशी, मनोज सिंह, गौरव बोहरा, कवरलाल परिहार सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

