पोकरण, राजस्थान
स्व. सैनानी गोविंदसिंह परिहार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण में मंगलवार को लंबे समय से रिक्त चल रहे प्रधानाचार्य पद पर ममता चौधरी ने विधिवत कार्यभार संभाला। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ और शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य भँवरी ने ममता चौधरी को पदभार ग्रहण करवाया। इसके बाद विद्यालय के स्टाफ ने नव पदस्थापित प्रधानाचार्या का माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया तथा मिठाई वितरित कर इस खुशी को साझा किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने सभी स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और विद्यालय में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को अपने दायित्वों का निष्ठा और समर्पण के साथ पालन करने के निर्देश दिए।
पूर्व में राउमावि लँवा में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत ममता चौधरी का अनुभव विद्यालय के विकास और शिक्षण गुणवत्ता को और ऊँचाई पर ले जाने में सहायक होगा। विद्यालय में पिछले दो वर्षों से प्रधानाचार्य का पद रिक्त था, जिससे अब स्कूल प्रशासन और शिक्षण कार्यों में नियमितता लौटेगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

