सूरतगढ़, राजस्थान
सूरतगढ़ में आज एक ऐतिहासिक और धार्मिक क्षण देखने को मिला, जब 11 मुखी और 84 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति के निर्माण के लिए उदयपुर के कंचन सेवा संस्थान से तैयार की गई 21 फीट लंबी पवित्र अष्ट धातु गदा सूरतगढ़ पहुंची। यह गदा पिछले 23 महीनों से पूरे भारत में भ्रमण कर रही थी और अब भक्तों के लिए इस पवित्र यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बन गई है।

भारत माता चौक पर रामनवमी शोभा यात्रा समिति ने गदा का भव्य स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की। इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित नागरिक और समिति के सदस्य जैसे किशन लाल स्वामी, योगेश स्वामी, विनोद शर्मा, प्रेम प्रकाश राठौड़, महेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, जगजीत कलसी, अमरेंद्र कलसी, राघव और सुनील सैनी उपस्थित रहे।
इस धार्मिक आयोजन ने न केवल सूरतगढ़ में भक्तों की श्रद्धा को बढ़ाया, बल्कि शहर में एक सकारात्मक और उत्सवपूर्ण माहौल का निर्माण किया। भक्तगण और स्थानीय लोग गदा को देखकर हर्षित नजर आए और हनुमान जी की भक्ति में लीन हुए।
यह पवित्र गदा हनुमान जी की विशाल मूर्ति निर्माण के दौरान पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयोग की जाएगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

