फलोदी
युवा कांग्रेस जोधपुर देहात ने जिले के विस्तार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 14 ब्लॉकों में नवनियुक्त ब्लॉक प्रभारियों की घोषणा की है। राजस्थान युवा कांग्रेस प्रभारी विकास चिकारा, सह प्रभारी कपिल देसाई, सह प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीन्द्र मुंड, यशवीर शूरा, लक्ष्मणसिंह सांखला (जोधपुर संभाग प्रभारी) तथा राजेश रलिया (प्रभारी) की सहमति से जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया ने फलोदी जिले के जांबा निवासी विक्रम बिश्नोई को बाप ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया।
जिम्मेदारी मिलने पर विक्रम बिश्नोई ने प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया और फलोदी विधानसभा अध्यक्ष कैलाश खीचड़ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो विश्वास जताया है, उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सक्रियता के साथ निभाया जाएगा। बिश्नोई ने संकल्प लिया कि वे संगठन की नीतियों और विचारधारा को घर-घर पहुँचाने का कार्य करेंगे।
विक्रम बिश्नोई को ब्लॉक प्रभारी बनाए जाने पर जिला परिषद् सदस्य रेशमाराम गोदारा, डिप्टी चेयरमैन बाप गोपाल भट्टड़, प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर बिश्नोई, महिला कांग्रेस फलोदी जिलाध्यक्ष नीरू परिहार, हबीब मेहर, महासचिव सोमराज गोदारा, पार्षद अयुब खान, महिपाल सियाग, रामनारायण बिश्नोई, अनीश जोड़ (NSUI), उमर मोहरा (NSUI), जिला प्रवक्ता विक्रम राठौड़, अलादीन खोखर, फिरदौस खान, सफी टाइगर सहित कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

