रिपोर्ट: महेन्द्र सिंह
सीमावर्ती जिले जैसलमेर में हजूरी समाज वाटिका, एयरफोर्स रोड, सेंट पॉल स्कूल के पीछे, दिनांक 22 जून – हजूरी समाज द्वारा आयोजित रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व UIT अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर रहे। विशिष्ट अतिथियों में देवी सिंह चौहान, महेंद्र सिंह तंवर, कमल सिंह सोलंकी, उम्मेद सिंह भाटी, अजय सिंह राहड़, प्रेम सिंह चौहान, भीम सिंह पंवार, तरुण कुमार सोलंकी, गणपत सिंह सोलंकी, तथा राहुल राठौड़ शामिल रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी जितेन्द्र सिंह गौड़ ने बखूबी निभाई। समाज के सभी बंधुओं ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रतियोगिता का रोमांचकारी सफर
इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।
पहला सेमीफाइनल: INDIAN VII ने GOLDEN CITY को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल: SPARTANS ने JAGDAMBA CLUB को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला SPARTANS और INDIAN VII के बीच खेला गया, जिसमें खेल का रोमांच चरम पर रहा।
पहला सेट: INDIAN VII ने 21-10 से जीत दर्ज की।
दूसरा सेट: SPARTANS ने शानदार वापसी करते हुए 21-17 से सेट अपने नाम किया।
निर्णायक तीसरा सेट
तीसरे सेट के जबरदस्त मुकाबले में SPARTANS ने 21-17 से बाज़ी मारी और खिताब पर कब्जा जमाया।
मैच के निर्णायक रेफरी की भूमिका नरेंद्र सिंह राठौड़ और राहुल राठौड़ ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्ष और सटीक निर्णयों से खेल की गरिमा बनाए रखी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.