Saturday, August 9, 2025
HomeUncategorizedदूदू विधायक डॉ. प्रेमचंद बेरवा को बदनाम करने की साजिश! काकरिया नाड़ा...

दूदू विधायक डॉ. प्रेमचंद बेरवा को बदनाम करने की साजिश! काकरिया नाड़ा में आबादी भूमि को लेकर फैलाई जा रही है झूठी अफवाह

स्थानीय लोगों ने बताया – वर्षों से बसी है बावरिया समाज की ढाणी, पंचायत राज अधिनियम के तहत मिले हैं वैध पट्टे

 दूदू | ✍️ रिपोर्ट: डब्लू. गोस्वामी

दूदू विधानसभा क्षेत्र में आबादी भूमि विवाद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। काकरिया नाड़ा के बागरिया की ढाणी में वर्षों से रह रहे बावरिया समाज के गरीब परिवारों को लेकर फैल रही अफवाहों को स्थानीय लोगों ने सिरे से खारिज किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह विवाद जानबूझकर आगामी चुनाव और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते खड़ा किया गया है ताकि उपमुख्यमंत्री एवं दूदू विधायक डॉ. प्रेमचंद बेरवा की छवि को धूमिल किया जा सके।

पत्रकार ने मौके पर पहुंचकर देखा कि संबंधित भूमि पर बावरिया समाज के अनेक परिवार अपने मकानों सहित वर्षों से निवास कर रहे हैं। अधिकांश लोगों के पास पंचायत द्वारा जारी वैध पट्टे मौजूद हैं जो विधिवत पंजीकृत भी पाए गए हैं। पूर्व वार्ड पंच मंगल प्रजापत ने बताया कि खसरा नंबर 3774, 4210 व 4211 की भूमि आबादी भूमि है, जो दूदू शहरी क्षेत्र से दूर है और इसके निकट कोई सरकारी कार्यालय भी नहीं है।

मंगल प्रजापत का कहना है कि वर्तमान पंचायत अध्यक्ष ने किसी भी जाति या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया और सभी को पंचायत राज अधिनियम के तहत नियमानुसार पट्टे दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की अवैध वसूली या अनुचित लेन-देन नहीं हुआ है। यहां तक कि इन पट्टों की ऑडिट भी की जा चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि झूठी शिकायतें और मीडिया प्रचार के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि पंचायत ने गलत तरीके से पट्टे बांटे हैं, जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन निष्पक्ष जांच कर सच्चाई उजागर करे और राजनीतिक द्वेष की वजह से हो रही इस बदनामी पर रोक लगाए।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments