बिजयनगर। रिपोर्टर: पंकज बाफना
ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा, बिजयनगर द्वारा बुधवार को गुरुद्वारा साहिब परिसर में प्रथम पातशाह धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश उत्सव अत्यंत श्रद्धा, प्रेम और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया।
सुबह सुखमणि साहिब पाठ के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सुखमणि साहिब जी के पाठ से की गई। इसके पश्चात आयोजित कीर्तन दरबार में भाई साहब भाई जोगेंद्र सिंह (अजमेर), बीबी मुस्कान कौर और बीबी हरप्रीत कौर ने मधुर शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया।

गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संदेश
कथा के दौरान भाई जोगिंदर सिंह जी ने गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन और संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु साहिब ने प्रेम, समानता, भाईचारा और मानवता का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि जीवन में अहंकार का त्याग कर विनम्रता अपनानी आवश्यक है, क्योंकि अहंकार से बड़े-बड़े ज्ञानी भी पतन को प्राप्त हुए हैं।
अटूट लंगर का वितरण, बड़ी संख्या में संगत हुई शामिल
दीवान के समापन के पश्चात गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम पूरे मर्यादा, अनुशासन और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ।
समाजसेवी व गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर
प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, गुरप्रीत सिंह टुटेजा, किरत सिंह टुटेजा, बलविंदर सिंह जोधा, सुरेंद्र जुनेजा, मलकीत सिंह, गगनदीप सिंह टुटेजा, पत्रकार तरनदीप सिंह टुटेजा, दुर्गा केलानी, लेखा आचार्य, दीपमाला जुनेजा, दिनेश वर्मा, राजवीर सिंह राठौड़, सुमन सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में सिख एवं अन्य समाज के श्रद्धालु मौजूद रहे।
जानकारी ट्रस्ट सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा द्वारा दी गई।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

