Thursday, November 13, 2025
Homeजिला वार खबरेनागौररियांबड़ी स्थानीय संघ के द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का ध्वजारोहण...

रियांबड़ी स्थानीय संघ के द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का ध्वजारोहण समारोह के साथ हुआ समापन

स्काउट यूनिफॉर्म अनुशासन का प्रतीक: श्रवणराम जोशी

पादूकलां। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ रियांबड़ी के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को श्री श्याम मंदिर के लखदातार स्टेडियम परिसर में ध्वजारोहण समारोह के साथ हुआ।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम मंदिर के पुजारी पुखराज शास्त्री, विशिष्ट अतिथि श्रवणराम जोशी एवं दिनेश फडोलिया रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संघ सचिव बलदेवराम जयपाल ने की।

मुख्य अतिथि पुखराज शास्त्री ने कहा कि स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण केवल अनुशासन नहीं, बल्कि जीवन को उद्देश्यपूर्ण और सेवा भावना से भरने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग सत्य, सेवा और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। जब युवा सेवा भाव से जुड़ते हैं तो समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना स्वतः प्रबल होती है।

विशिष्ट अतिथि श्रवणराम जोशी ने कहा कि “स्काउट यूनिफॉर्म पहनने से अनुशासन का भाव स्वाभाविक रूप से जागृत होता है। हर बालक को इस गतिविधि से जुड़कर अपने जीवन को अनुशासित, सेवाभावी और आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।” उन्होंने रियांबड़ी स्काउट संगठन की अनुशासित कार्यशैली और उत्कृष्ट छवि की सराहना की।

वरिष्ठ स्काउटर दिनेश फडोलिया ने कहा कि “शिविर में सीखे गए कौशल तभी सार्थक हैं जब उन्हें जीवन में उतारा जाए। स्काउटिंग निरंतर सीखने और आत्मविकास का माध्यम है।”

अध्यक्ष बलदेवराम जयपाल ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं को जीवनोपयोगी दक्षताओं से सशक्त बनाती है और हर स्काउट को विभिन्न क्षमताओं में प्रवीण बनने का प्रयास करना चाहिए।

यह प्रशिक्षण शिविर 7 से 12 नवंबर तक चला, जिसमें प्रशिक्षकों ने स्काउट्स व गाइड्स को अनुशासन, प्राथमिक उपचार, टीम भावना, नेतृत्व, पर्यावरण संरक्षणसेवा कार्यों की विविध विधाओं का प्रशिक्षण दिया।

शिविर संचालन में नेमाराम कासनिया (द्वितीय सोपान शिविर संचालक) एवं दिनेश फडोलिया (तृतीय सोपान शिविर संचालक) के साथ गाइड शिविर संचालक सुनिता वैष्णव, संतोष डिडेल, मोनिका वर्मा, सरोज पूनिया, राजकुमारी पंचोली और प्रियंका शर्मा भी सक्रिय रूप से जुड़ी रहीं।

समापन पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने राष्ट्रहित व मानवता की सेवा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में धर्माराम तेतरवाल, जयसिंह राठौड़, सुखराम पलिया, सुशीलकुमार बेरवाल, शंकरलाल मुवाल, रतनाराम धायल, अजयसिंह, राधाकृष्ण प्रजापत, विनोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार कापड़ी, मुकेश कुमार, कार्तिक कुमार, गजेंद्र शर्मा, सुनील सैन, कविता चौधरी, रेखा बारसा, दीपा रानी आदि उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments