स्थान: सीसवाली (अंता) रिपोर्टर: फिरोज़ खान
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को अंता उपचुनाव प्रचार के तहत सीसवाली कस्बे में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में भारी उत्साह देखने को मिला। कस्बे के अंता रोड पर मेवाती समाज और रैगर समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर नेताओं का भव्य स्वागत किया। इसी दौरान प्रमोद जैन भाया वाहन से उतरकर लोगों के बीच पहुंचे और सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
अपने संबोधन में सचिन पायलट ने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश विकास कार्य कांग्रेस सरकार के समय में प्रमोद जैन भाया के प्रयासों से हुए हैं। भाजपा विधायक की सदस्यता न्यायालय द्वारा खारिज होने के कारण यह सीट खाली हुई और अब उपचुनाव हो रहा है। पायलट ने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और इसे शांतिपूर्वक होना चाहिए।
भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए पायलट ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। जनता ने इनके कामकाज और वादा-खिलाफी को देख लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अंतर्कलह चरम पर है, जिसका उदाहरण टिकट वितरण में हुई देरी है। पायलट ने दावा किया कि प्रमोद जैन भाया ने अपने पिछली कार्यकाल में क्षेत्र में विकास, सामाजिक और धार्मिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, इसलिए जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाए।

कांग्रेस नेता बंटी मेवाती के नेतृत्व में मेवाती समाज के रामेश्वर कहार, याकूब मेवाती, रमजानी मेवाती, अहमद मेवाती, रईस मेवाती, लतीफ मेवाती, मुन्ना मेवाती, मंगुद्दीन मेवाती, अय्यूब मेवाती, एसान मेवाती, हुसैन मेवाती, रहीम मेवाती, रहमान मेवाती, अशफाक मेवाती सहित अन्य लोगों ने स्वागत करते हुए समर्थन जताया।
वहीं रैगर समाज की ओर से धनका लाल (अध्यक्ष), राजू कुमार रैगर, मंगल लाल रैगर, कालूलाल बैरवा, कमला देवी बैरवा, धन्ना लाल बैरवा, रामधन रैगर, कन्हैयालाल रैगर, धन्नाराम रैगर, मुकेश पंडित, लटूर लाल रैगर, पौरणमल रैगर, रामकिशन रैगर, बाबूलाल रैगर, टीकमचंद रैगर, मनोज मेहरा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जोरदार स्वागत कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया।
समाजजनों ने एकजुट होकर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को समर्थन देने की घोषणा की और भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प व्यक्त किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

