पोकरण। विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने बुधवार को पोकरण स्थित डिस्कॉम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर एक साथ 352 नवीन विद्युत ट्रांसफॉर्मर का वितरण किया। इससे पोकरण, नाचना और भणियाणा एईएन क्षेत्रों में किसानों और ग्रामीणों को निर्बाध एवं समयबद्ध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में विधायक ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और किसान प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किसानों को ट्रांसफॉर्मर और विद्युत मीटर सौंपकर बड़ी सौगात दी। इस दौरान डिस्कॉम कार्यालय से ट्रांसफॉर्मर वाहनों के माध्यम से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए।
किसानों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान
विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि पिछले कई वर्षों से किसान बिजली ट्रांसफॉर्मर की कमी सहित नलकूप कनेक्शन हेतु अधिकारीयों के चक्कर लगा रहे थे। किसानों की समस्या को गंभीरता से उठाते हुए उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मुलाकात कर स्थायी समाधान की मांग की।
सीएम और ऊर्जा मंत्री के निर्देश के बाद 352 नए ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत किए गए, जिसके लिए विधायक ने उनका आभार जताया। साथ ही मुख्य अभियंता बाड़मेर, अधीक्षण अभियंता जैसलमेर और अधिशाषी अभियंता पोकरण को धन्यवाद दिया।

“बिजली चोरी नहीं करेंगे” — किसानों ने ली शपथ
विधायक ने किसानों को मीटर वितरण कर बिजली चोरी नहीं करने और मीटर में छेड़छाड़ नहीं करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान को बिना अवरोध के बिजली उपलब्ध हो, इसलिए ईमानदारी से बिजली उपयोग करना हर नागरिक का दायित्व है।
अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
महंत प्रतापपुरी महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण और दूरस्थ ढाणियों में रहने वाले किसानों को बिजली समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि उनकी खेती प्रभावित न हो।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम के दौरान सहायक अभियंता मनीष कुमार, नारायण सिंह, महिपाल विश्नोई सहित डिस्कॉम कर्मचारियों ने विधायक का स्वागत किया। इसके अलावा भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, पोकरण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र माली, भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

