Friday, August 8, 2025
Homeअजमेरपीसांगनफतेहपुरा डोडा पोस्त मामला: दो वांछित आरोपित गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फतेहपुरा डोडा पोस्त मामला: दो वांछित आरोपित गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लोकेशन: पीसांगन, अजमेर
रिपोर्टर: ओमप्रकाश चौधरी

पीसांगन थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव में गत 17 दिसंबर को सामने आए डोडा पोस्त तस्करी के मामले में पुलिस ने अहम सफलता दर्ज की है। इस मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपितों — मेवाराम गुर्जर निवासी कोलाना, कोटा और ओमप्रकाश गुर्जर निवासी अमरकुंवा, कोटा — को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर पाँच-पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित था।

157 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया था मिनी ट्रक

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 157 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था, लेकिन उस समय मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। तब से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

थानाधिकारी ने दी जानकारी

पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अब पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments