Tuesday, August 19, 2025
Homeअजमेरपीसांगनपीसांगन में जन्माष्टमी पर मंदिरों में झांकियां और मांगलियावास में दही हांडी

पीसांगन में जन्माष्टमी पर मंदिरों में झांकियां और मांगलियावास में दही हांडी

पीसांगन (अजमेर)। स्थानीय संवाददाता-ओमप्रकाश चौधरी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। देर रात तक मंदिरों में ठाकुरजी की आकर्षक झांकियां सजाई गईं और भजन-कीर्तन की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया। चंद्रोदय के साथ ही नंदलाल के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला।

मांगलियावास में दही हांडी प्रतियोगिता

पीसांगन उपखंड के मांगलियावास कस्बे में अखिल भारतीय रेगरान युवा मंडल के तत्वावधान में 15वां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित हुआ। रेगरान हथाई के समीप स्थित होली दड़ा पर दही हांडी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें मांगलियावास की पांच टीमों ने भाग लिया।

करीब 25 फीट ऊंचाई पर बंधी दही हांडी को युवाओं ने पिरामिड बनाकर फोड़ा। इस दौरान “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की” के जयकारों के साथ माहौल भक्तिमय हो उठा।

विजेता टीम और सम्मान

आयोजक गिरधर गोपाल औलानिया ने बताया कि दही हांडी प्रतियोगिता में चौधरी एंड युवा टीम विजेता रही। टीम के बहादुर गुर्जर को पारितोषिक प्रदान किया गया। आयोजन में उम्मेद कुमार औलानिया, गिरधर गोपाल औलानिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों और रामदेवरा जाने वाले जातरुओं ने शिरकत की।

आसपास के गांवों की सहभागिता

कार्यक्रम देखने के लिए दौलतखेड़ा, अर्जुनपुरा जागीर, अर्जुनपुरा खालसा, लीड़ी और बिक्रचियावास सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। आयोजन में महिलाओं ने आर्थिक सहयोग कर महिला सशक्तिकरण का परिचय भी दिया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments