भैरुन्दा (रिपोर्टर गिरधारी लाल प्रजापति)।
भैरुन्दा उपखंड के ग्राम डोडियाना में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। शाम होते ही पूजा मंदिर में समस्त ग्रामवासी एकत्रित हुए और भक्ति की गंगा बह निकली।
भजन संध्या में उमड़ा उत्साह
मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। गांव के बड़े-बुजुर्गों और युवाओं ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। वहीं महिलाओं ने भी कृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत गीतों की स्वर लहरियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

रात्रि 12 बजे गूंजे जयकारे
रात्रि ठीक 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया, पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की, पटाखे और गुब्बारे फोड़े गए। साथ ही एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर जन्मोत्सव का आनंद लिया।
प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन
कृष्ण जन्म के बाद मंदिर में आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी मुरलीधर सेवक ने बताया कि ग्राम डोडियाना धार्मिक आयोजनों में सदैव बढ़-चढ़कर भाग लेता है और यहां के ग्रामीणों की आस्था व समर्पण भाव अनुकरणीय है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.