पीसांगन (अजमेर), संवाददाता ओमप्रकाश चौधरी।
गत 22 अगस्त को पिचोलिया सरहद में सुखपाल पड़ौदा के पानी के हौज में समरथपुरा निवासी कालूसिंह रावत का शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की पत्नी तीजा रावत और उसके प्रेमी भगवानपुरा निवासी शब्बीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप सिद्ध हुए। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
न्यायालय ने भेजा जेल
गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

