बालोतरा, 26 जुलाई | संवाददाता
राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. नरेंद्र सक्सेना ने शुक्रवार को पीएचसी जागसा, सरवड़ी और जिला अस्पताल बालोतरा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सक्सेना ने अस्पताल की साफ-सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन, मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

अवकाश पर बिना अनुमति नहीं रहेंगे अधिकारी
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमओ या जिला स्तरीय अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं रहे। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

साफ-सफाई और बैड शीट बदलाव पर विशेष ध्यान
डॉ. सक्सेना ने सभी अस्पतालों में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने और प्रत्येक दिन बैड शीट बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के सख्त पालन और साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखने पर भी जोर दिया।
भवन मरम्मत और नवाचार के लिए निर्देश
संयुक्त निदेशक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) और एनएचएम विंग को अस्पताल भवनों के सुधार और नवाचार के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जर्जर भवनों की स्थिति की रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से भिजवाने के आदेश दिए।

108, 104 और ममता एक्सप्रेस का नियमित निरीक्षण करें
स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और तत्परता लाने हेतु डॉ. सक्सेना ने 108, 104 और ममता एक्सप्रेस वाहनों का प्रत्येक सप्ताह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं की निरंतर निगरानी से मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी, पीएमओ डॉ. संदीप कुमार देवात, डीपीएम विजय सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

