गुड़ामालानी
पशु चिकित्सा विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। गुड़ामालानी उपखंड की ग्राम पंचायत नया नगर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में पशुपालकों को फंगस लगी व एक्सपायरी डेट की दवाइयां वितरित कर दी गईं।
जानकारी के अनुसार, शिविर में आए कई पशुपालक जब दवाइयां अपने घर ले गए और पशुओं को देने लगे, तभी कुछ लोगों ने दवाई की एक्सपायरी डेट पर नजर डाली। जब पता चला कि दवाइयां एक साल पहले ही एक्सपायर हो चुकी हैं, तो हड़कंप मच गया। कई दवाइयों पर फंगस भी जमी हुई पाई गई।
परेशान पशुपालक दवाइयां लेकर दोबारा शिविर में पहुंचे और पशु चिकित्सकों से जवाब तलब किया, मगर वहां उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जब पत्रकारों ने इस लापरवाही पर सवाल किए, तो चिकित्सकों ने इसे भूलवश हुई गलती बताते हुए दवाइयां वापस मंगवाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों और चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की गंभीर गलती दोबारा न हो। हालांकि उच्च अधिकारियों द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की जांच या कार्रवाई के आदेश जारी नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.