बाडमेर में मजदूर की मौत पर बवाल ,कंपनी पर लगे लापरवाही के आरोप

बाड़मेर: JSW प्लांट में मजदूर की मौत, लापरवाही!

छगन कुमावत : बाडमेर
भादरेश के जेएसडब्ल्यू पॉवर प्लांट में सोमवार शाम को एक कार्मिक के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौक़े पर पहुँचे और कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया । जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों और परिजनों के बीच लंबी बातचीत का दौर चला , बातचीत में परिजनों को निष्पक्ष जाँच एवं दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आश्वासन मिलने पर परिजनों की सहमति से घटना के छ: घंटे बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

मृतक उगम कुमार  (फ़ाइल फ़ोटो)
मृतक उगम कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)

इस दौरान घटनास्थल शिव के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह राठौड़ , स्थानीय सरपंच दलपतसिंह, सवाईराम मेघवाल, मुलाराम पूनड, जीवाराम मेघवाल, अनोपाराम बिशाला सहित सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित रहें।

ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार जेएसडब्ल्यू भादरेश कंपनी में कार्यरत बिशाला निवासी 27 साल के उगम कुमार पुत्र बाबू लाल मेघवाल। सोमवार शाम ड्यूटी के दौरान मृत पाया गया जिसका शव राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया आगे कि कारवाई परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

गौरतलब है कि सात महीने पहले भी ऊँचाई से गिरने के कारण पंजाब निवासी संदीप की मौत हुई थी संदीप की मौत के समय पर भी कंपनी पर सुरक्षा संबंधी लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply