भरतपुर,  भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2007 बैच की अधिकारी नवनियुक्त संभागीय आयुक्त डॉ टीना सोनी ने सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।
डॉ. सोनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की बजट घोषणाओं, संभागीय के क्षेत्र में में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा आमजन को लाभान्वित करने की रहेगी। उन्होंने कहा कि सम्भाग के सभी जिलों की पूरी टीम, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के साथ मिलकर बेहतर समन्वय के साथ काम करना पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा की सभी विभाग बेहतर समन्वय और जिम्मेदारी के साथ काम करें। आमजन की आवश्यकता को समझते हुए बेहतर आउटपुट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी टीम के साथ वह संवेदनशीलता, तत्परता के साथ उन मुद्दों का निराकरण करेंगे।
निवर्तमान कार्यवाहक संभागीय आयुक्त डॉ. अमित यादव ने उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कमलसिंह यादव, सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, सिटी राहुल सैनी, प्रशिक्षु आईएएस भानू शर्मा सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply