डूँगरपुर | संवाददाता – सादिक़ अली
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में भव्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के दौरान उन महानुभावों का चयन किया गया जिन्होंने अपने जीवनकाल में 50 से अधिक बार रक्तदान कर समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। इन्हें “रक्तवीर सम्मान” से अलंकृत करने का निर्णय लिया गया।
महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि 20 जुलाई को डूंगरपुर इकाई द्वारा रोग निदान केंद्र पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ था। इस शिविर में महावीर इंटरनेशनल के सक्रिय सदस्य हर्षवर्धन जैन एवं पद्मेश गांधी ने भी रक्तदान किया। दोनों समाजसेवियों द्वारा अब तक 50 से अधिक बार रक्तदान किया जा चुका है, जिसके चलते उनका चयन रक्तवीर सम्मान के लिए हुआ है।


यह सम्मान समारोह 19 अगस्त को नई दिल्ली स्थित अशोक होटल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता एवं भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिलने की खबर सुनकर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने हर्षवर्धन जैन एवं पद्मेश गांधी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.