स्कूली बच्चों और अधिकारियों ने मिलकर लगाए सैकड़ों पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सांभरलेक | रिपोर्ट: डब्लू. गोस्वामी
राजस्थान सरकार द्वारा पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे “हरियालो राजस्थान मिशन” के तहत रविवार को राज्यभर में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में फुलेरा और सांभर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम ऋषि राज कपिल, तहसीलदार कृष्ण शर्मा, पालिकाध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, समाजसेवी दिनेश दुलारिया, गोपाल सिंह पवार, उपेंद्र वर्मा, शिक्षक और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
—

फुलेरा में 76वें वन महोत्सव पर विशेष आयोजन
फुलेरा उपखंड क्षेत्र में 76वें वन महोत्सव के अवसर पर उपखंड कार्यालय परिसर, सरकारी स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। सैकड़ों की संख्या में पौधे रोपे गए, जिनमें नीम, पीपल, गुलमोहर, अशोक जैसे छायादार व औषधीय वृक्ष शामिल रहे।
—
एसडीएम ने दिलाया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
सांभर क्षेत्र में नव नियुक्त उपखंड अधिकारी ऋषि राज कपिल ने स्कूली बच्चों और कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और सभी को पौधों की नियमित देखभाल करने व उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि “हर पौधा भविष्य की सांसें हैं, और हमें उन्हें बचाने की ज़िम्मेदारी उठानी होगी।”
—

‘एक पेड़ माँ के नाम’ संकल्प से प्रेरित अभियान
यह महाअभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्पद संकल्प ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से प्रेरित है। इस योजना के तहत राज्य सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का है। इस वर्ष की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दिशा में 2.5 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसमें आज पूरे प्रदेश में जनसहभागिता के साथ पौधे रोपे जा रहे हैं।
—
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम
इस अवसर पर तहसीलदार कृष्ण शर्मा ने कहा कि “पेड़ केवल छांव या फल नहीं देते, वे पृथ्वी के जीवन का आधार हैं। आज का प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव रखेगा।”
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

