सांभरलेक। संवाददाता – डब्लू गोस्वामी
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा देशभर में चलाए जा रहे रक्तदान अभियान के तहत सांभर में 24 अगस्त (रविवार) को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल मौजूद रहेंगे।
तहसीलदार ने किया पोस्टर विमोचन
रक्तदान शिविर को लेकर शनिवार को स्थानीय ब्रह्माकुमारी केंद्र पर तहसीलदार सृष्टि जैन ने बैनर और पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने रक्तदान को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने का सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। उनका कहना था कि “आपका रक्त किसी के दिल की धड़कन बन सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।”

एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य
स्थानीय प्रमुख उर्मिला बहन ने जानकारी दी कि विश्व बंधुत्व दिवस और दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 22 से 25 अगस्त तक पूरे भारत और नेपाल में रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और उनकी जान बचाई जा सके।
सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रण
ब्रह्माकुमारी रीना बहन ने बताया कि इस अभियान में स्थानीय सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ स्कूलों और महाविद्यालयों को भी शामिल किया गया है। उनका विश्वास है कि सांभर में भी इस बार रक्तदान का नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े भाई-बहन मौजूद रहे और रक्तदान शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

