सांभरलेक फुलेरा रोड स्थित शाकंभरी कॉलोनी में शुक्रवार को नीलगाय का एक बछड़ा कुत्तों के झुंड के हमले में घायल हो गया। स्थानीय समाजसेवी ऋषिकेश गोस्वामी और रामरतन ने मौके पर पहुँचकर घायल बछड़े को सुरक्षित बचाया और तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के सोनू चौधरी और अनिल बंजारा मौके पर पहुंचे और घायल बछड़े का उपचार किया। उन्होंने टांके (स्टिच) लगाकर दवा दी, जिससे बछड़ा सुरक्षित हो सका।
इसके बाद सांभर साल्ट लिमिटेड के प्रबंधक दिलबाग सिंह ने विभागीय वाहन उपलब्ध कराकर बछड़े को वन विभाग के कचरोदा क्षेत्र में छोड़ने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने इस मानवीय कार्य के लिए समाजसेवियों और रेस्क्यू टीम का आभार जताया।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

