पोकरण
9वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण की बालिकाओं का दल आज झुंझुनू के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज ओझा ने बताया कि जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे पोकरण उपखण्ड का नाम जिले में रोशन किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 30 सितम्बर को झुंझुनू में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 29 सितम्बर को विद्यालय की पाँच छात्राएँ – चेतना पालीवाल, तनीषा पुरोहित, कृतिका जोशी, कुसुम गिरी और ललिता छंगाणी – झुंझुनू के लिए रवाना हुईं।
दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया नारायण जी रंगा ने। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेन्द्र केवलिया और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकड़ा के शिक्षक प्रेमचंद पुरोहित भी दल के साथ शामिल हुए।
यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय की खेल संस्कृति का भी परिणाम है। राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पोकरण की बालिकाओं के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

