जैसलमेर, 10 जुलाई 2025।
जैसलमेर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जोधपुर ने आज जोधपुर डिस्कॉम नाचना में तैनात कनिष्ठ अभियंता (JE) रावलसिंह भाटी और एक निजी व्यक्ति रूपाराम को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि कनिष्ठ अभियंता रावलसिंह उसके किराये के ट्यूबवेल पर नया बिजली कनेक्शन देने एवं एस्टीमेट बनाने के एवज में 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी रेंज जोधपुर के डीआईजी श्री हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देशन व एएसपी श्री ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षक पदमपालसिंह और टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम ने आरोपी रावलसिंह को नाचना स्थित जम्भेश्वर भोजनालय पर रूपाराम के माध्यम से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई।
एसीबी की एडीजी श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
यह कार्रवाई जिले में सरकारी महकमों में फैले भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.