जैसलमेर :(पोकरण)।
जैसलमेर जिले पंचायत समिति भणियाणा के नेतासर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है । ग्रामीणों ने सोमवार को भणियाणा ग्राम विकास अधिकारी व भणियाणा प्रधान के नाम एक ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन में आरोप लगाया प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसों की अवैध वसूली कर रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत नेतासार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों से आवास स्वीकृति और निर्माण के नाम पर 15000 रुपये की मांग की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, बिना राशि दिए योजना का लाभ नहीं मिल रहा और कई पात्र व्यक्ति इस कारण से वंचित रह गए हैं।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और वंचित पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।
ज्ञापन पर अमराराम , ईश्वर राम, पेंपाराम और गणेशाराम सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। ग्रामीणों ने मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है ।
"मेरे द्वारा कोई पैसा नहीं लिया गया है । किसी अन्य व्यक्ति को पैसा देकर मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया गया है । वहीं कुछ लोग विकलांग महिला को नरेगा में जोड़ने की बात कर रहे तो वह महिला नरेगा मजदूरों को पानी पिलाने का काम करती है । बाकी उनकी आपसी रंजिश के चलते यह शिकायत की जा रही है ।"
ग्राम विकास अधिकारी हरीश
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

