विनोद प्रजापत, फलोदी।.
जिले के लोर्डिया गांव में आयोजित लोर्डिया प्रीमियर लीग (LPL) सीजन-2 की पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को सफल समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।
रोमांचक मुकाबलों से गूंजा मैदान
पिछले पांच दिनों तक लोर्डिया क्रिकेट ग्राउंड में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतिभागी टीमों ने चौकों-छक्कों की बरसात कर मैदान को जोश और उत्साह से भर दिया। खिलाड़ियों को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जैसे सम्मान भी प्रदान किए गए।
स्वर्गीय खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट
यह प्रतियोगिता स्व. राहुल गुचिया, स्व. मनोज, स्व. जितेन्द्र और स्व. विजय जोशी की स्मृति में आयोजित की गई थी। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य गांव में खेल भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को क्रिकेट के प्रति प्रेरित करना था।
बजरंगी बॉयज बनी विजेता, सागर-11 उपविजेता
टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बजरंगी बॉयज ने जीत का खिताब अपने नाम किया, जबकि सागर-11 उपविजेता रही।
सम्मान समारोह में जुटे गणमान्य नागरिक
समापन समारोह में नगर परिषद फलोदी के निवर्तमान सभापति पन्नालाल पहलवान, पीसीसी सचिव महेश व्यास, सरपंच प्रतिनिधि खेतमल ओझा, समाजसेवी जयकिशन कल्ला, पूर्व सरपंच नरसिंगदास व्यास, युवा भामाशाह मेघराज कल्ला, समाजसेवी एलडी बोहरा (सूरत), जयप्रकाश थानवी, महेंद्र रंगा, युवा नेता गोपाल बोहरा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

