जैसलमेर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार देर रात बाबा रामदेव जी के धाम रामदेवरा से जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किया और अगले दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न प्रशासनिक एवं विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी ली।
प्रशासनिक समीक्षा और अधिकारियों को निर्देश
रविवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री ने जिले में संचालित योजनाओं और व्यवस्थाओं की विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि विकास कार्यों की गति को और तेज किया जा सके।

मोहनगढ़ में पूर्व सांसद को दी श्रद्धांजलि
इसके बाद मंत्री शेखावत मोहनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जैसलमेर-बाड़मेर के पूर्व सांसद स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी के निवास स्थान पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रद्धा सुमन अर्पित
मंत्री ने कहा कि “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
इस अवसर पर राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





