लाठी। कस्बे में स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) भवन गैग हट परिसर लापरवाही और उदासीनता की जीती-जागती मिसाल बन गया है। परिसर चारों ओर से बबूल और कंटीली झाड़ियों से घिरा हुआ है। जगह-जगह फैली गंदगी और रुके हुए पानी ने यहां गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा दिया है।
विद्यालय के पास गंदगी, बच्चों पर खतरा
चौंकाने वाली बात यह है कि इस परिसर के बिल्कुल नजदीक विद्यालय भी स्थित है, जहां रोजाना बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। झाड़ियों और गंदगी से उठती बदबू तथा मच्छरों की भरमार ने मौसमी बीमारियों का खतरा और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने कई बार चिंता जताई, लेकिन विभाग और जिम्मेदार अधिकारी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।

डेंगू-मलेरिया फैलने की आशंका
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही सफाई और झाड़ियों की कटाई नहीं की गई तो डेंगू, मलेरिया और अन्य खतरनाक बीमारियों का प्रकोप फैलना तय है। लोगों ने आशंका जताई कि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति भयावह हो सकती है।
प्रशासन कब जागेगा?
PWD भवन गैग हट परिसर की यह दुर्दशा प्रशासन और विभागीय उदासीनता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। आखिर जिम्मेदार चुप क्यों हैं? क्या कार्रवाई तभी होगी जब कोई बड़ा हादसा या बीमारी सामने आएगी?

ग्रामीणों की मांग
स्थानीय लोग प्रशासन से तुरंत सफाई अभियान चलाने, झाड़ियों की कटाई करवाने, गंदगी की सफाई करने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.