जैसलमेर
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार रात हनुमान सर्किल स्थित नेहरू पार्क में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों, लोकनृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर प्रताप सिंह और अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे रहे, जबकि उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, BSF डिप्टी कमांडेंट चंद्रशेखर और असिस्टेंट कमांडेंट प्रियंका गहतोल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन हुए।

मनमोहक प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। सेंट पॉल स्कूल, जैसलमेर ने ‘शौर्य एवं पराक्रम की मिसाल है भारत की सेना’ विषय पर प्रेरणादायक प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महात्मा गांधी पुलिस विद्यालय ने परमवीर मेजर शैतान सिंह की वीरता पर प्रस्तुति देकर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि लीटिल हार्ट स्कूल ने डांडी यात्रा और नमक आंदोलन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति से तीसरा स्थान प्राप्त किया।




नाट्य, नृत्य और गीतों में झलका देशप्रेम
करणी बाल मंदिर उमावि के छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर कुशाल सिंह चम्पावत की वीरता को रिमिक्स डायलॉग और अभिनय के माध्यम से जीवंत किया। गांधी बाल मंदिर ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी, वहीं स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय ने ‘तेरा हिमालय आकाश छू ले’ गीत पर जोश भर दिया। ईमैनुअल मिशन स्कूल ने ‘झांसी की रानी’ विषय पर नाट्य प्रस्तुति दी।
राउमावि कुम्हार पाड़ा ने ‘ऊंचा रहे तेरा कद’ प्रस्तुति से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया, जबकि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इ.गा.न.प. ने भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाया। जय सरस्वती बाल निकेतन ने ‘मुझे ना काटो, बड़ा दुःखता है’ प्रस्तुति से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पुरस्कार और आभार
कार्यक्रम के अंत में जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विजेता टीमों और सभी प्रतिभागी विद्यालयों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने नगर परिषद, शिक्षा विभाग, शिक्षकों और आयोजन समिति का आभार जताया। कार्यक्रम में जिले के कई अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी और आमजन उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





