पोकरण के सादा गाँव में शीतल जल मंदिर का लोकार्पण, स्वर्गीय पिता और भाई को दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता दिवस पर डॉ. सूरजमल लीलड़ ने राजकीय विद्यालय परिसर में प्याऊ बनवाकर की अनूठी पहल

shada-pokaran-sheeta-jal-mandir-inauguration

पोकरण (जैसलमेर)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपखण्ड पोकरण के राजस्व ग्राम सादा में सेवा और परोपकार की मिसाल पेश की गई। गाँव के मूल निवासी एवं चिकित्सकीय सेवा से जुड़े डॉ. सूरजमल लीलड़ ने अपने स्वर्गीय पिता पीरूराम एवं स्वर्गीय भाई दिनेश कुमार की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शीतल जल मंदिर (प्याऊ) का निर्माण करवाया और इसे आमजन के लिए समर्पित किया।

विज्ञापन

लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ. लीलड़ ने कहा कि उनके पिता और भाई का जीवन हमेशा सेवा और सहयोग से जुड़ा रहा, और उन्हीं की प्रेरणा से यह प्याऊ बनाया गया है, ताकि विद्यार्थियों, ग्रामीणों और राहगीरों को हर मौसम में स्वच्छ और ठंडा पेयजल मिल सके।

ग्रामवासियों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह कार्य गर्मी के मौसम में यात्रियों और आमजन के लिए जीवनदायी साबित होगा। उन्होंने इसे सादा गाँव के लिए बड़ी सौगात बताते हुए डॉ. लीलड़ का आभार व्यक्त किया और इसे सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया।

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में व्यक्तिगत सुविधाओं पर ध्यान देने के बजाय ऐसे जनहितैषी कार्य समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने जल मंदिर का अवलोकन किया और ठंडा, मीठा पानी पीकर इस सेवा का अनुभव लिया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply