पादूकलां
बरसात थमते ही खेतों में खरीफ की फसलें पकने लगी हैं। ऐसे में किसान अब कटाई और खेत की अगली तैयारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। पादूकलां सहित आसपास के गांवों के किसान इन दिनों कृषि औजारों – दरांती, दांतली, जेली और जई की खरीदारी में जुटे हैं।
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से औजारों की बिक्री में अचानक तेजी आई है। फसल कटाई का समय नजदीक आने से दरांती और दांतली की सबसे अधिक मांग है। वहीं, खेतों की निराई-गुड़ाई के लिए जेली व जई की भी अच्छी खासी खरीदारी हो रही है।
किसानों का कहना है कि पिछले साल तक दरांती और दांतली 40 से 50 रुपये में मिल जाते थे, लेकिन अब इनकी कीमत 100 रुपये तक पहुंच चुकी है। महज एक वर्ष पहले 50 से 60 रुपये में बिकने वाले औजार अब दोगुनी कीमत पर मिलने से खेती की लागत बढ़ रही है।
ग्रामीण किसानों का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई से खेती का खर्च साल-दर-साल बढ़ रहा है, लेकिन खेती के कामों को समय पर पूरा करने के लिए औजार खरीदना मजबूरी है। “फसल तो पक चुकी है, अब उसे काटने के लिए दरांती लेना ही पड़ेगा, चाहे दाम कितने भी क्यों न हों,” एक किसान ने कहा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

