बालोतरा/कालेवा
उद्घाटन समारोह
कालेवा ग्राम पंचायत पीईईओ के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गंगाणियों की ढाणी में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि जगदीश लाल और पीईईओ अनिल लालवानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
छात्र-छात्राओं की भागीदारी
प्रधानाध्यापक एवं संयोजक कमल विजय ने बताया कि प्रतियोगिता में चार विद्यालयों के 106 छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो, 50 मीटर, 100 मीटर, रिले दौड़ और लंबी कूद जैसे खेलों में भाग लिया। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

परिणाम
- कबड्डी (छात्र वर्ग): श्रीराम उप्रावि कालेवा विजेता
- कबड्डी (छात्रा वर्ग): राउमावि कालेवा विजेता
- खो-खो (छात्र वर्ग): राउमावि कालेवा विजेता
- खो-खो (छात्रा वर्ग): राउप्रावि गंगाणियों की ढाणी विजेता
निर्णायक और समिति
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में वरिष्ठ प्रबोधक आईदान राम और शारीरिक शिक्षक ममता मौजूद रहे। चयन समिति में प्रेमराम गुर्जर और बलवंत सिंह शामिल रहे।
प्रेरक संदेश और सहयोग
पीईईओ अनिल लालवानी ने बच्चों को खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। वहीं सरपंच प्रतिनिधि ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय स्टाफ और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
स्थानीय भामाशाहों में भोमाराम भाखर ने भोजन की व्यवस्था की जबकि मेहरा राम पूनिया ने पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

उपस्थिति
इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमल विजय, आईदान राम, प्रेमराम गुर्जर, पुष्पा, तृप्ति अग्रवाल, रंजिता अरोड़ा, ममता, अनुराधा शर्मा, देवाराम, मोहनलाल, अनिल पूनिया, चुतराम सहित गांव के अनेक युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

