परबतसर, नागौर माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह उखरड़ा के साथ हुई मारपीट और लूट की घटना के विरोध में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की नागौर जिले की परबतसर इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
परबतसर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित इस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व IFWJ परबतसर इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्र पारीक ने किया। उन्होंने मांग की कि माउंट आबू नगरपालिका के जिन तीन कर्मचारियों पर पत्रकार से मारपीट व लूट का आरोप है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रदेश व देश में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए, ताकि भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान परबतसर पत्रकार संघ अध्यक्ष पूनमचंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार धर्मनारायण केरापा, सुनील सोनी, सुरेश ढाका सहित अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उन पर हो रहे हमलों को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही, जिससे पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश है।
IFWJ ने चेताया कि अगर जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं हुआ, तो प्रदेशभर में आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

