पाली – राजस्थान सहित पुरे देश में भी लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे है जिसको लेकर सरकार को अब पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने पर गंभीरता दिखानी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों के साथ लगातार हो रही घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त है।
आज IFWJ(इंडियन फेडरेशन वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट्स)की पाली इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देश पर जिलाध्यक्ष संदीप खिंवाड़ा के नेतृत्व में पिछले दिनों माउंट आबू में पत्रकार साथी हरिपालसिंह उख़रडा के साथ हुई मारपीट और लूट की वारदात में शामिल नगरपालिका के तीनों दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर देश और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित संगठन की 16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपकर पत्रकार हितों पर अपनी बात रखी।

इस दौरान IFWJ जिलाध्यक्ष संदीप खिंवाड़ा, महासचिव सुभाष रोहिस्वाल, पाली प्रेस क्लब अध्यक्ष शेखर राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार श्याम चौधरी, जीतेन्द्र कच्छवाह, सिकंदर खान, सुभाष त्रिवेदी, कैलाश गहलोत सोजत, मनोज शर्मा, जय थावानी, भारत भूषण जोशी, रवि सोनी,पन्नालाल चौहान, मुकेश राजा, हस्तपालसिंह, गोपाल भाटी, दिनेश चौहान,कुलदीप पंवार, अनवर खान, जगदीशसिंह गहलोत, यासीन खान, आशिफ खान, हरीश गहलोत, मुकेश सोनी, जितेश कुमार,अभय कच्छवाह, शरद भाटी सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.